बॉलीवुड के 38 प्रोडक्शन हाउसेज़ और संस्थाओं के दिल्ली हाई कोर्ट में सिविल सूट दायर करने की ख़बर पर कंगना रनोट ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कंगना ने लगातार कई ट्वीट करके ‘बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक’ का जवाब देते हुए कहा कि एक-दूसरे की गंदगी छिपाकर ये लोग अपनी वफ़ादारी ज़ाहिर करते हैं।
बता दें, कि बॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउसेज़ ने इंडस्ट्री की छवि धूमिल करने के आरोपों को लेकर कुछ चैनलों के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में वाद दायर किया है, जिसमें चैनलों द्वारा प्रस्तुत आपत्तिजनक कंटेंट को हटवाने की गुहार उच्च न्यायालय से लगाई है। इंडस्ट्री के इस रवैये पर सख़्त एतराज़ जताते हुए कंगना ने कई ट्वीट किये।
कंगना ने लिखा- बुलीवुड (कंगना बॉलीवुड को यही लिखती हैं) ड्रग्स, उत्पीड़न, नेपोटिज़्म और जिहाद का गटर है। इसका ढक्कन खुल गया है। इसे साफ़ करने के बजाए ‘बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक’ मुझ पर भी केस करेगा। जब तक मैं ज़िंदा हूं, मैं तुम सबको एक्सपोज़ करती रहूंगी।