कार की डिक्की में पैकेट में छिपाकर ले जा रहे थे इतनी बड़ी रकम

कार की डिक्की में पैकेट में छिपाकर ले जा रहे थे इतनी बड़ी रकम

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने 2 लोगों को 78 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि दोनों आरोपी ओडिशा की ओर से कार की डिक्की में पैकेट में छिपाकर इतनाी बड़ी रकम ले जा रहे थे। वहीं पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो ये गोल-मोल जवाब देने लगे। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है। महासमुंद पुलिस ने ये कार्रवाई बसना में खट्‌खटी चेकिंग पॉइंट के पास की है।

सभी थाने अलर्ट पर हैं

जिले में गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। यही वजह है कि एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले के सभी थाानों को अलर्ट पर रहने कहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस हर चेक पॉइंट पर चेकिंग करती है। खासकर ओडिशा की ओर से आने वाले पॉइंट पर स्पेशल चेकिंग की जाती है। इसी कड़ी में सोमवार को भी पुलिस टीम बसना में खट्‌खटी चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी।

बोले-किराना दुकान का पैसा है

इसी दौरान उन्होंने देखा की एक सफेद कार ओडिशा की ओर से आ रही है। जिस रोककर पुलिस ने पूछताछ शुरू की, लेकिन आरोपी ठीक से जवाब नहीं दे सके और इधर, उधर की बातें करने लगे। इसी बात पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार की चेकिंग। जिसमें कार की डिग्गी में 2 पैकेट रखे हुए थे। पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें 78 लाख रुपए कैश थे। पुलिस ने फिर इन आरोपियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि ये रकम उनकी किराना दुकान के हैं और वे इसे रायपुर में बैंक में जमा कराने ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने उसने रकम को लेकर दस्तावेज मांगे तो वे यह भी नहीं दिखा सके। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मेें लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *