दक्षिणापथ,दुर्ग। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में 16 अगस्त सोमवार को 15 केंद्रों में 18 + 45 + के व्यक्तियों को कोवैक्सीन और कोविद शील्ड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगेगा।
निगम कमिश्नर हरेश मंडावी के निर्देश पर दुर्ग शहर के क्षेत्र में अलग -अलग 15 सेंटर संचालित किया गया है। वैक्सीनेशन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। निगम द्वारा जारी किए गए सूची के अनुसार इन सेंटरों में को वैक्सीन और कोविद शील्ड की व्यवस्था की गई है।
1 ) महावीर कोविद सेंटर कोविद शील्ड
2) यूपीएचसी धमधा नाका,कोविद शील्ड
3) एपीएचसी पोटिया कला,कोविद शील्ड
4) दिगम्बर जैन मंदिर,कोविद शील्ड
5) कृष्णा धर्म शाला गंजपारा,कोविद शील्ड
6) कातुलबोर्ड बटालियन,कोविद शील्ड
7) यादव छात्रावास, पचरीपारा,कोविद शील्ड
8) विवेकानन्द भवन पद्मनाभपुर को-वैक्सीन
9) सिंधी धर्मशाला,कोविद शील्ड
10) खुशी पैलेस,कोविद शील्ड
11) कुशाभाऊ ठाकरे को- वैक्सीन
12) कसार भवन, कोविद शील्ड
13) एसएसके पुलगांव,कोविद शील्ड
14) उरला ज़ोन कार्यालय,कोविद शील्ड
15) बोरसी जोन कार्यालय,कोविद शील्ड।
कोविद शील्ड 3200 डोज और को-वैक्सीन 200 डोज,
निगम कमिश्नर ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार निकट केंद्रों में जाकर कोविद का टीका लगवा सकते है।