
दक्षिणापथ, दुर्ग । पूर्व मंत्री व भाजपा नेता जागेश्वर साहू के माताजी श्रीमती गणेशिया बाई साहू ( उम्र 85 वर्ष ) का आज आकस्मिक निधन हो गया है । उनके तीन सुपुत्र एवं एक सुपुत्री है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कार्यक्रम सोमवार को 11 बजे , स्थान:-ग्राम चिखली जिला दुर्ग छःग में सम्पन्न होंगे