हरेली के अवसर पर ठेलका के आदर्श गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन…

हरेली के अवसर पर ठेलका के आदर्श गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन…

दक्षिणापथ साजा(हिरेन्द्र सिन्हा)। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार हरेली के पावन अवसर पर ग्राम ठेलका के आदर्श गौठान में ग्राम पंचायत ठेलका एवं शासकीय पशु औषधालय के संयुक्त तत्वधान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में गौवंश को मौसमी बीमारी से बचाने के लिए टीका लगाया गया। हरेली के पावन पर्व पर परंपरानुसार गौ पालको के द्वारा गौवंश को आटे की लोंदी श्रद्धा पूर्वक खिलाकर, कृषि औजारो की पुजा किया गया । वहीं गांव के बच्चे इस अवसर पर गेंड़ी का आनंद ले रहे हैं। गांव के पशु चरवाहा गांव के लोगो की सेहत की कामना लिए नीम की डाली दरवाजों में टांग कर सुख समृद्धि की कामना दिये।
उक्त कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत ठेलका सविता महेंद्र साहू, उप सरपंच देवीलाल साहू, जनपद सदस्य श्रीमती माधुरी साहू, गौठान समिति अध्यक्ष डोमार साहू, पंचायत सचिव सूरज तिवारी, मीना राम साहू बलराम, रामाराम,भारत, धनेश्वरी साहू चरवाहा मुरली यादव शिव यादव एवं गांव के पशुपालक एवं पशु विभाग से पी. ए.आई.डब्ल्यू. जीवनाथ साहू उपस्थित थे ।