दक्षिणापथ,बीजापुर। जिले में बीती रात से मुशलाधार बारिस हो रही है, भारी बारिश के चलते भोपालपटनम तहसील के ग्राम पंचायत लिंगापुर के आश्रित ग्राम रायगुड़ा में आज सुबह बारिश के चलते मकान ढह जाने से उसमे सो रहे एरमा मलैया एवं इनकी धर्म पत्नी गौरू बाई (पूर्व सरपंच) को चोट लगने की खबर मिलते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य व कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसन्त राव ताटी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेते हुए घायलो को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम भेजने की व्यवस्था की तथा सम्पूर्ण घटना क्रम की सूचना अनुविभागीय दंडाधिकारी हेमेंद्र भुआर्य एवं थाना प्रभारी विनोद एक्का को दी गयी। खबर मिलते ही हल्का पटवारी जितेंद्र गंधारला घटना स्थल की ओर रवाना हुए इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी से चर्चा कर पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद करने की बात कही।