दक्षिणापथ, दुर्ग। कोरोना के कारण 18 माह बाद बुलाई गई सामान्य सभा गुरुवार को शुरू होते ही हंगामें की भेंट चढ़ गया। सभा शुरू होते ही निर्दलीय पार्षद शिवेंद्र परिहार ने पूर्व परिषद में नियुक्त एल्डरमैन कृष्णा देवांगन की मौजूदा सदन में मौजूदगी और वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। उनका कहना था कि एल्डरमैन की नियुक्ति तत्कालीन परिषद के लिए होती है, चूंकि पूर्व परिषद भंग हो चुकी हैं और मौजूदा परिषद के लिए उनकी नियुक्ति का कोई आदेश नहीं आया है।
लिहाजा वह मौजूदा सदन के सदस्य नहीं है ऐसे में उन्हें सदन से बाहर किया जाना चाहिए। निर्दलीय पार्षद के समर्थन में भाजपा पार्षदों ने भी उन्हें सदन से बाहर भेजे जाने की मांग की इस पर सभापति ने शासन की ओर से इस संबंध में कोई भी आदेश नहीं आने का हवाला देते हुए बैठक जारी रखने की बात कही। इससे सदस्य नाराज हो गए और आसंदी के सामने आकर शोर शराबा करने लगे। इसके बाद सभापति ने बैठक स्थगित कर दिया। सदन पुनः शुरू होते ही फिर हंगामा होने लगा।