दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने एजेंडा की विस्तार से जानकारी दी। सभा में मूलत: खरीफ फसल को लेकर समीक्षा की गई। खाद-बीज की स्थिति आदि पर चर्चा की गई तथा कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर समीक्षा का फोकस रहा। इसके अलावा पंद्रहवें वित्त की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत कार्यों का मूल्यांकन भी हुआ।