सामान्य सभा से पहले हुई कांग्रेस पार्षद दल की मैराथन बैठक

-उपलब्धियां बताने के साथ वोरा ने कहा कांग्रेस ने दिया श्रेष्ठ महापौर

दक्षिणापथ, दुर्ग। कोरोना प्रोटोकॉल एवं लॉक डाउन के कारण स्थगित रही नगर निगम दुर्ग की बहुप्रतीक्षित बजट सम्मिलन की बैठक 5 अगस्त को आहूत की गई है। जिसके पूर्व अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के निर्देश पर सीनियर कांग्रेसी नेताओं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में महापौर धीरज बाकलीवाल ने कांग्रेस पार्षद दल की संगठनात्मक बैठक बुलाई। जहां विधायक वोरा समेत सीनियर नेताओं ने एक तरह से सामान्य सभा का रिहर्सल कराया एवं अपनी मजबूती एवं कमजोरियों की समीक्षा करने का प्रयास किया। पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार एवं आरएन वर्मा ने जहां संचालन प्रक्रिया एवं नियमों के बारे में बताया एवं मदन जैन ने सवालों का सामना करने तैयार रहने की नसीहत दी वहीं विधायक वोरा ने एकजुटता एवं सकारात्मक विचारधारा का स्पष्ट अभिमत लेकर चलने की नसीहत देते हुए कहा कि नगर निगम बनने के बाद धीरज बाकलीवाल के रूप में कांग्रेस पार्टी ने ही शहर को सर्वश्रेष्ठ महापौर दिया है। उन्होंने महापौर की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली परिषदों में जनता को समस्या बताने के लिए महापौर ढूंढना पड़ता था लेकिन कांग्रेसी महापौर स्वयं जनता के बीच पहुंच कर जनसमस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना काल की चुनौतियों के बावजूद कांग्रेसी परिषद के नेतृत्व में निगम ने सेनेटाइजेशन, भोजन वितरण, वैक्सीनेशन, साफ -सफाई जैसी आवश्यकताओं के साथ ही प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सड़क, नाली, पेंशन, आवास जैसी जनता की मूलभूत जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखा है। श्री वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में दाई दीदी क्लिनिक, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई जा रही हैं उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में निगम महती भूमिका का निर्वहन सफलता पूर्वक कर रहा है। उन्होंने सभी एमआईसी सदस्यों से पुख्ता तैयारी के साथ सवालों के जवाब देने की सलाह दी। बैठक में शहर अध्यक्ष गया पटेल, ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद एवं एमआईसी के सदस्यों के अलावा पार्षदों एवं एल्डरमैन ने भी अपनी बात रखी। सभा का संचालन निगम सभापति राजेश यादव द्वारा किया गया।
विपक्षी व निर्दलीय पार्षदों से महापौर ने कहा शहर विकास में हो सार्थक चर्चा
महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा कांग्रेसी पार्षदों के अलावा सभी विपक्षी और निर्दलीय पार्षदों से भी चर्चा कर सभी दलों से सुझाव लिए गए।बैठक में पुरानी परंपराओं को कायम रखते हुए इस बार भी सामान्य सभा की बैठक सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न हो।अमर्यादित आचरण सदन में न हो। सदन की गरिमा का हम सबको ख्याल रखने एवं जनहित को सर्वोपरि रकह चर्चा शहर हित मे किए जाने की बात की गई जिससे शहर का विकास कार्य हो। सभी विपक्ष पार्षदो ने अपने अपने विचार रखे,सभी पार्षद दलो से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, अध्यक्ष गया पटेल, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, अब्दुल गनी, दीपक साहू, संजय कोहले, ऋषभ जैन, भोला महोबिया, सुश्री जमुना साहू, हमीद खोखर, श्रीमती जयश्री जोशी, श्रीमती सत्यवती वर्मा, मनदीप सिंह भाटिया, अनूप चंदनिया, शंकर ठाकुर, मदन जैन, नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, श्रीमती नजहत परवीन, बिमलेश्वरी निषाद, संतीश देवांगन, बिजेंद्र भारद्वाज, काशीराम कोसरे, काशीराम रात्रे, श्रीमती हेमा शर्मा, मनीष साहू, श्रीमती लीन दिनेश देवांगन, श्रीमती चमेली साहू, ओमप्रकाश सेन, श्रद्धा सोनी, श्रीमती मनी गीते, माहेश्वरी ठाकुर, श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा, कुमारी साहू, एल्डरमेन राजेश शर्मा, श्रीमती विद्या नारमदेव, अजय गुप्ता, हरीश साहू, जगमोहन ढीमर, अंशुल पांडेय, मनीष यादव आदि मौजूद थे।