फ्रेंच ओपन 2020 के वुमन्स सिंगल का खिताब पोलैंड की इगा स्विटेक ने अपने नाम किया। 54वीं रैंक की खिलाड़ी इगा ने वर्ल्ड नंबर-6 अमेरिका की सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हरा दिया। यह 19 साल की इगा स्विटेक का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है और वह टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।
इसके साथ ही वह फ्रेंच ओपन जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इगा ने पूरे टूर्नामेंट में कोई भी सेट नहीं गंवाकर एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
केनिन का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था
यह सोफिया केनिन का इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इससे पहले सोफिया ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
1 घंटे 24 मिनट चला मुकाबला
1 घंटे 24 मिनट चले मुकाबले में इगा ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला सेट 6-4 से अपने नाम करने के बाद दूसरे सेट में वह काफी डोमिनेंट दिखीं और 6-1 से सेट जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।