वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर कंगना रनोट ने अपने फैन्स को फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ देखने की सलाह दी है। साथ ही बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “हमने जो फिल्म मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए बनाई थी, उसे डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों ने कोर्ट में घसीटा था। मीडिया बैन के बाद मार्केटिंग कॉम्प्लीकेशंस के चलते रिलीज से पहले फिल्म का नाम बदल दिया गया था। लेकिन यह अच्छी फिल्म है, इसे आज ही देखें।”
दीपिका के एनजीओ ने किया था टाइटल का विरोध
दीपिका पादुकोण के एनजीओ ‘द लाइव लव लाफ फाउंडेशन’ ने कथित तौर पर कंगना की फिल्म के टाइटल (जो पहले ‘मेंटल है क्या’ था) पर सवाल उठाया था। उनका कहना है कि यह ऐसे लोगों को बढ़ावा देता है, जो मेंटल शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक रूप में करते हैं।