पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों से सुर्खियों में बनी हुई थीं। खबरें हैं कि नेहा 23 अक्टूबर को राइजिंग स्टार फेम सिंगर रोहन प्रीत सिंह से शादी करने जा रही हैं। खबरों पर दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है जबकि रोहन के दोस्त ने शादी की खबरों को बेबुनियाद बताया है। खबरों के मुताबिक रोहन और नेहा का रोका भी पिछले महीने हो चुका है जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
नेहा कक्कड़ की रूमर्ड रोका सेरेमनी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सिंगर के साथ रोहन प्रीत और उनके माता- पिता भी कैमरा में पोज करते नजर आ रहे हैं। नेहा की गोद में कई सारे गिफ्ट रखे हुए है जिससे रोका की खबरें पक्की होती जा रही हैं। इस तस्वीर में कपल एक दूसरे का हाथ थामे हुए बेहद क्यूट नजर आ रहा है।