विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने टीम इंडिया में धोनी के विकल्पों पर राय दी। लारा के मुताबिक- धोनी का स्थान लेने के लिए ऋषभ पंत सबसे सही विकल्प हैं। लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। जहां तक संजू सैमसन का सवाल है तो उन्हें अच्छे विकेट्स पर बल्लेबाजी करने का हुनर सीखना होगा। लारा ने 131 टेस्ट में 11 हजार 953 रन बनाए हैं। 400 नॉटआउट उनका बेस्ट स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं।
पंत सबसे आगे
एक टीवी शो में हिस्सा लेते हुए लारा ने धोनी और उनकी जगह ले सकते वाले संभावित खिलाड़ियों पर चर्चा की। कहा- पंत आईपीएल में दिल्ली की तरफ से अच्छा खेल रहे हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी जगह लोकेश राहुल खेले थे। पंत अब जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने लगे हैं। वे सीख गए हैं कि इनिंग कैसे बनाई जाती है। मेरे हिसाब से अगर कोई धोनी की जगह ले सकता है तो उसमें पंत सबसे आगे हैं।