आईपीएल में मुंबई और पंजाब के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच शानदार संघर्ष देखने को मिला। पहले पंजाब के गेंदबाजों ने मुंबई को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए लीग में अपना 38वीं फिफ्टी लगाई। इसी के साथ उन्होंने सुरेश रैना (38) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है।
इसके बाद पारी के आखिरी 6 ओवरों में मुंबई ने 104 रन जड़े और टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया। इसमें कीरोन पोलार्ड ने 4 और हार्दिक पंड्या ने 2 छक्के जड़े। वहीं, पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने मुंबई के खिलाफ अपने 500 रन भी पूरे किए।