छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों डिजिटल ठगी ट्रेंडिंग क्राइम बन गया है। पिछले 7 दिनों में रायपुर शहर के अलग-अलग लोगों ने इसी तरह से ठगी का शिकार होकर 80 लाख रुपए गंवा दिए। ताजा मामला शहर के टिकरापारा थाने में दर्ज हुआ है। एक युवक से हल्दीराम नाम की स्नैक्स कंपनी के नाम पर 2 लाख रुपए ठग लिए गए। अब युवक ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
हैलो, मैं हल्दीराम कंपनी से बोल रहा हूं
छोटी पूंजी में कुछ बड़ा करने का सपना लिए टिकरापारा इलाके में रहने वाले अक्षर भारती नाम के युवक ने इंटरनेट पर कुछ सर्च किया। उसने सोचा कि हल्दीराम स्नैक्स कंपनी की एजेंसी लेकर काम शुरू किया जाए। अक्षर ने बताया कि मैंने एक वेबसाइट पर हल्दीराम फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूटर के अप्लाय किया। ये वेबसाइट थी WWW. Franchiseidea.org । 17 जुलाई को करण वर्मा नाम के आदमी ने मुझे अपने नंबर 7208612492 से कॉल किया। उसने कहा कि मैं हल्दीराम कंपनी से बोल रहा हूं। मैं सेल्स मैनेजर हूं। करण ने रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग और सिक्योरिटी मनी के तौर पर कुल 2 लाख 6 सौ रुपए मांगे। भरोसे में आकर 20 जुलाई को अक्षर ने गूगल पे के जरिए रुपए करण के बताए खाते में जमा करवा दिए।