बोइंग अपने क्रू कैप्सूल स्टारलाइनर टेस्ट-2 (ओएफटी-2) को मंगलवार रात 10.50 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना करेगा। कैप्सूल के अंदर एस्ट्रोनॉट्स के लिए 400 पाउंड (181 किलो) सप्लाई और कार्गो पैक किया गया है।
स्टारलाइनर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से बोइंग लॉकहीड मार्टिन कॉर्प एटलस वी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। यदि कोई दुर्घटना नहीं हुई तो यह कैप्सूल 24 घंटे बाद बुधवार (4 अगस्त) को स्पेस स्टेशन पहुंचेगा। यह कैप्सूल 10 दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहेगा। इसके बाद कुछ सैंपल्स लेकर यह वापस धरती पर आ जाएगा। बोइंग इसे पैराशूट लैंडिंग के जरिए न्यू मैक्सिको में लैंड कराना चाहती है। स्पेसक्राफ्ट 550 पाउंड (250 किलो) कार्गो के साथ धरती पर लौटेगा। इसमें दोबारा इस्तेमाल किए जाने वालो नाइट्रोजन ऑक्सीजन रिचार्ज सिस्टम (NORS) टैंक होंगे। इन टैंक्स की मदद से क्रू मैंबर्स को ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है।