कोरियोग्राफर-फिल्म मेकर फराह खान ने हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक एड शूट किया। इसके बाद वे धोनी की फैन हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस एड शूट का जिक्र किया है। फराह बोलीं कि धोनी कमाल के इंसान हैं। उन्होंने हर किसी के साथ हंसकर फोटो खिंचवाई है।
फराह ने बताया, “मैं पहली बार माही से मिल रही थी। मैं बता नहीं सकती हूं कि वो कितने शानदार इंसान हैं। वो जमीन से जुड़े और वक्त के बेहद पाबंद हैं। हमने शूट के दौरान 5 बार उनके कपड़े बदलवाए और उन्होंने एक बार भी कम्पलेंट नहीं की।”
माही की विनम्रता पसंद आई
इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर धोनी का तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, “माही को शूट के लिए डायरेक्ट किया है। कमाल के आदमी हैं। क्लाइंट से लेकर स्पॉट बॉय तक के साथ मुस्कुराकर फोटो खिंचवाई। मैं तो फैन हो गई।”