टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) पर बढ़ती देनदारी अब कंपनी के प्रमोटर्स के लिए सिरदर्द बन चुका है। नतीजतन, कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटर्स इसमें ताजा निवेश करने से बच रहे हैं। अब कंपनी के प्रमोटर और चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इसी मुद्दे पर केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा को एक पत्र लिखा है।
वोडाफोन आइडिया में बिड़ला की 27% हिस्सेदारी
पत्र में बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन इंडिया का अस्तित्व बचाने के लिए वे अपनी हिस्सेदारी किसी भी सरकारी या घरेलू फाइनेंशियल कंपनी को देने को तैयार हैं। वोडाफोन इंडिया में कुमार मंगलम बिड़ला की 27% हिस्सेदारी है। इसके अलावा ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन पीएलसी की 44% हिस्सेदारी है। BSE डेटा के मुताबिक वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का मार्केट कैप 23.73 हजार करोड़ रुपए है।
उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया के साथ देश के 27 करोड़ लोग जुड़े हैं। ऐसे में सरकार को फॉरेन इन्वेस्टर्स में भरोसा जगाने के लिए कदम उठाने चाहिए। ऐसा न होने पर वोडाफोन आइडिया को वजूद खतरे में पड़ जाएगा।