फिल्म इंडस्ट्री में परिवारवाद को लेकर सिंगर जान कुमार सानू ने चौंकाने वाली आपबीती बताई है। जान कुमार सानू ने कहा कि कई बार लोगों ने उन्हें इसलिए जॉब नहीं दी, क्योंकि वो इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं। कई लोगों ने तो उनका गाना सुने बगैर ही रिजेक्ट कर दिया। जान कुमार सानू ने कहा कि मशहूर व्यक्ति का बेटा होना हमेशा आपके फेवर में काम नहीं करता है। कभी-कभी यह आपके लिए बड़ी रुकावट बन जाता है।
आजीविका के लिए दूसरों से दोगुनी मेहनत कर रहा हूं
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में युवा सिंगर ने बताया- बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद मुझे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का मौका मिला। अब मैं आम लोगों की तरह ही अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। दरअसल, मुझे दूसरों से दोगुनी मेहनत करनी पड़ रही है, क्योंकि मैं कुमार सानू का बेटा हूं।