सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को अभी भी एक अदद बॉलीवुड हिट फिल्म का इंतजार है। सूरज पंचोली के साथ मुबारकां से 2017 में डेब्यू किया था। पिछले साल नवाजुद्दीन के साथ वे मोतीचूर चकनाचूर में नजर आईं थीं। अब उनके पिता सुनील शेट्टी ने फिल्मों की चॉइस को लेकर खुलासा किया है कि अथिया, सुनील की बताई किसी भी फिल्म को करने से पहले 25 बार सोचती हैं और इसके पीछे की वजह एक विवाद है।
कंट्रोवर्सी ने अथिया को डरा दिया
अथिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। हालांकि, मोतीचूर चकनाचूर के सेट पर निर्देशक देवमित्र बिस्वाल और निर्माता वुडपेकर मूवीज़ के बीच हुए विवाद ने अथिया को डरा दिया है और अब उन्हें अपने पिता के चुने हुए काम के विकल्पों पर विश्वास करने में परेशानी हो रही है। यह बात सुनील ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में कही।