छत्तीसगढ़ के भिलाई में शराब की चक्कर में लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को पकड़ लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त खून से सना डंडा भी बरामद किया है। मामला पाटन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात का है।
पाटन क्षेत्र स्थित शराब दुकान में एपाल सिंह और उसका भाई मुकेश सिंह कर्मचारी हैं। दोनों शनिवार रात दुकान बंद कर घर निकल रहे थे। इसी दौरान स्थानीय निवासी चुन्नी ठाकुर, भूषण कुमार वर्मा, उमाशंकर पटेल और एक नाबालिग शराब लेने के लिए पहुंचे। दुकान बंद होने से कर्मचारियों शराब देने से मना कर दिया।