बाहुबली के निर्देशक एसएस राजमौली को उनकी अपकमिंग मूवी RRR के लिए धमकियां दी जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के भाजपा बांदी संजय ने धमकी दी है और फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमाराम भीम का कैरेक्टर लिए जाने पर सवाल उठाया है। इस मामले पर बाहुबली के एक्टर राणा दग्गुबाती ने नाराजगी जाहिर की है।
गैर-जरूरी चीजों को दी जा रही है तवज्जो- राणा
एक चैट शो में उनसे जब धमकी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश में आजकल ऐसी चीजों को बहुत तवज्जो दी जा रही है, जो गैर-जरूरी और रिलेवेंट नहीं हैं। ऐसा तब किया जा रहा है, जब देश में चीजें नॉर्मल हो रही हैं और सभी को बेहद व्यस्त जिंदगी को समय देना है। उन्होंने कहा कि खबरें हैं, जिन पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। मुझे लगता है कि न्यूज और किसी भी चीज की ब्रॉडकास्टिंग पर नियंत्रण होना चाहिए, OTT और फिल्मों पर नहीं।