केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 69 मैच की 60 पारियों में दो हजार रन पूरे किए। पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 63 पारियों में 2 हजार बनाए थे। क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 48 मैच में 2 हजार रन पूरे किए थे।
तेंदुलकर का रिकॉर्ड
तेंदुलकर का आईपीएल करियर 2008 से 2013 तक रहा। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने कुल 78 मैच खेले। 34.38 की औसत से 2334 रन बनाए। इसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे।