डोंगरगढ़ में महिला तस्करी के मामले में पकड़ी गई सरगना साजदा से पूछताछ में उसके नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। अभी तक उसने यह माना है कि उसके दूसरे राज्यों में दलालों से कनेक्शन हैं। वह लड़कियों से देह व्यापार भी कराती थी और उन्हें दूसरे राज्यों में भेजने के लिए ग्राहक ढूंढती थी। उसके लिए दिल्ली में हमेशा एक घर किराए पर उपलब्ध रहता था। यह गिरोह वैवाहिक विज्ञापनों के जरिए भी अपने ग्राहक तलाश करते थे। विज्ञापन देखकर ज्यादा उम्र के लोगों से संपर्क करते थे। ऐसे कितने लोगों को उन्होंने लड़कियां बेची हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। गौरतलब है कि सोमवार को साजदा सैयद समेत 4 लोग मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। इन लोगों ने एक महिला को तीन महीने पहले अगवा किया, उसके साथ दुष्कर्म हुआ और फिर उसे दो बार बेचा गया। महिला भागकर हरियाणा पुलिस के पास पहुंची, जहां से पीड़िता को उसके बेटे समेत खरीदारों से छुड़ाकर डोंगरगढ़ भेजा गया, जिसके बाद साजदा सैयद, जुनैद, सलमान व शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया।
