इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। प्रीमियर लीग ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अगस्त से लेकर अब तक 12 राउंड की टेस्टिंग कराई गई है, जिसमें से 76 खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए।
1500 से ज्यादा खिलाड़ियों और स्टाफ की टेस्टिंग कराई गई
प्रीमियर लीग ने बयान जारी कर कहा, ‘लेटेस्ट राउंड में 16 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक 1,530 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की कोरोना टेस्टिंग की गई। जिसमें से 8 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए। सभी कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों ने 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।’