रांची, झारखंड की नाजिया नसीम और कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश की मोहिता शर्मा गर्ग के बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ को इसकी तीसरी करोड़पति मिल गई है। जगदलपुर, छत्तीसगढ़ की अनुपा दास ने 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए की धनराशि अपने नाम कर ली है। वे 25 नवंबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी और 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट सवाल खेलती नजर आएंगी।
सोनी टीवी ने अनुपा दास वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हमारी अगली करोड़पति अनुपा दास। क्या वे ‘सवाल 7 करोड़ का’ का जवाब दे पाएंगी। 25 अक्टूबर को रात 9 बजे देखिए।”