भारत और ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों (वनडे, टी-20) की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होने वाली है। कोरोना के बीच सरकार ने स्टेडियम में 50% फैंस की एंट्री को मंजूरी दी है। इसी के साथ फैंस के बीच टिकट्स के लिए मारा-मारी देखी गई। सीरीज के 2 वनडे और 3 टी-20 के लिए शुक्रवार को टिकट्स की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी। आधे दिन में ही सभी सीटें फुल हो गईं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में वनडे से करेगी। हालांकि, पहले वनडे के लिए अभी भी 1900 सीटें बची हुई हैं। बाकि अगले दो वनडे और तीन टी-20 के लिए स्टेडियम हाउसफुल हो गया है।