विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका

विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का मौका

विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। अगर बुधवार के मैच में किंग कोहली अर्धशतक बना लेते हैं तो वह ओडीआई में लगातार 6 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय होंगे।

पापुआ न्यू गिनी
131/6
20.0 ov
ज़िम्बाब्वे
40/0
6.0 ov

ज़िम्बाब्वे को 84 गेंदों में 6.57 प्रति ओवर की औसत से 92 रन चाहिए
बांग्लादेश
151/3
20.0 ov
नीदरलैंड
98/4
14.4 ov

नीदरलैंड को 32 गेंदों में 10.12 प्रति ओवर की औसत से 54 रन चाहिए

आयरलैंड
200/7
20.0 ov
नेपाल
12/1
4.0 ov

नेपाल को 96 गेंदों में 11.81 प्रति ओवर की औसत से 189 रन चाहिए

ओडीआई में लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस बनाने वाले भारतीय

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में विराट कोहली ने सिडनी में 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तब से उनका बल्ला आग उगल रहा है। तब से ही वह लगातार 5 ओडीआई में फिफ्टी प्लस बना चुके हैं। इनमें 2 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी ओडीआई में लगातार 5 फिफ्टी प्लस की पारियां खेल चुके हैं।

कोहली की 5 बार ओडीआई में लगातार 5 फिफ्टी प्लस पारियां

हालांकि, विराट कोहली ओडीआई ये कारनामा सबसे ज्यादा बार करने वाले बल्लेबाज हैं। वह 5 बार ओडीआई में लगातार 5 फिफ्टी प्लस का स्कोर बना चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने ये कारनामा 2012-13 में किया था। उसके बाद 2013, 2019, 2023 और 2025-25 में भी लगातार 5 ओडीआई पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं। ओडीआई में लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस की पारियों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम है। उन्होंने 1987 में लगातार 9 पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर किया था जिनमें 2 शतक और 7 अर्धशतक थे।

सिडनी से शुरू हुआ सफर राजकोट में भी रहेगा जारी?

विराट कोहली की ओडीआई में हालिया 5 पारियों की बात करें तो उन्होंने पिछले साल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन की नाबाद पारी खेली थी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में 135 रन, रायपुर में 102 रन और विशाखापत्तनम में 65 रन नाबाद बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में वडोदरा में उन्होंने 93 रन की पारी खेली थी।

लिस्ट ए में लगातार 7 पारियों से कोहली का फिफ्टी प्लस स्कोर

इस तरह 37 साल के विराट कोहली ने अपनी पिछली 5 ओडीआई पारियों में 156.33 की औसत से 469 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। इसी बीच उन्होंने 50-50 फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के लिए दो मैच खेले और उनमें 131 और 77 रन बनाए। इस तरह उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक लगातार 7 पारियों में फिफ्टी प्लस की पारियां खेली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *