रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रविवार को वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कांफ्रेंस में पांच बड़े ऐलान किए हैं। अंबानी ने कहा है कि जल्द ही जियो का पिपल-फर्स्ट AI प्लेटफॉर्म लॉन्च होगा, जो गुजरात से शुरू होकर हर नागरिक को अपनी भाषा में AI सर्विस देगा।
इसके साथ ही रिलायंस अगले पांच साल में गुजरात में ₹7 लाख करोड़ का निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बनेगा। अंबानी ने क्लीन एनर्जी और ग्रीन मटेरियल्स में गुजरात को ग्लोबल लीडर बनाने की बात भी कही है।
हर नागरिक को अपनी भाषा में AI सर्विस मिलेगी
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो भारत का पहला पिपल-फर्स्ट AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी, जो भारत में बना है, ये प्लेटफॉर्म गुजरात से शुरू होगा। हर नागरिक को अपनी भाषा में, अपने डिवाइस पर रोजाना AI सर्विस मिलेगी, इससे लोग काम ज्यादा कुशलता और तेजी से कर पाएंगे।
वहीं जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बन रहा है, जिसका मकसद हर भारतीय को सस्ता AI उपलब्ध कराना है। अंबानी ने गुजरात को AI का पायनियर बनाने का वादा किया।