गुरुवार शाम रूसी राष्ट्रपति भारत की जमीन पर उतर जाएंगे. दो दिनों की भारत यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. कई डील साइन होंगी. वैसे उनके साथ कई रूसी मंत्री भी साथ होंगे. साथ ही होगा बिजनेस टाइकूंस का ऐसा दल, जिसमें एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी का दोस्त और बिजनेस पार्टनर भी साथ होगा. जी हां. यहां बात उस कंपनी की हो रही है, जिसका अंबानी या यूं कहें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काफी गहरा रिश्ता है. साथ ही इस कंपनी पर ग्लोबली अमेरिकी राष्ट्रापति डोनाल्ड ट्रंप ने बैन लगा दिया है |
इस कंपनी नाम है रोसनेफ्ट. जिसके हेड इगोर सेचिन भी रूसी राष्ट्रपति के साथ भारत आ रहे हैं. जिनके संबंध मुकेश अंबानी के साथ काफी अच्छे हैं. रोसनेफ्ट के ऑयल को रिफाइन कर मुकेश अंबानी ने पूरे यूरोप को पेट्रोल-डीजल सप्लाई किया. साथ ही कोविड और रूस यूक्रेन वॉर के उस दौर में भारत के एक्सपोर्ट को बेहतर रखने में मदद की. अब जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोसनेफ्ट पर प्रतिबंध लगाया है. तब से रिलायंस और भारत के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी हुई हैं. साथ ही उन्हें एक बार फिर से अमेरिका