नई दिल्ली: आज गुरुवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने रहे, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में हलचल जरूर है, लेकिन उसका सीधा प्रभाव भारतीय ईंधन कीमतों पर फिलहाल नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि बड़े शहरों से लेकर आम क्षेत्रों तक रेट लगभग समान स्तर पर चल रहे हैं.
हालांकि टैक्स के कारण महानगरों में कीमतें अब भी ऊंची बनी हुई हैं. विशेष रूप से मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के आसपास या उससे ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं का बजट प्रभावित हो रहा है.
दिल्ली के रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. यह कीमतें देश के अन्य बड़े महानगरों की तुलना में काफी कम हैं. राजधानी में टैक्स का दबाव अपेक्षाकृत कम होने से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है.
मुंबई में कीमतें
मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यहां वैट ज्यादा होने के कारण पेट्रोल-डीजल अन्य शहरों की तुलना में महंगा है. उपभोक्ताओं की जेब पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है.
Also Read
SBI ने करोड़ों कस्टमरर्स को दी चेतावनी, गलती से इस लिंक पर न करें क्लिक वरना खाली हो जाएंगा अकाउंट
साल खत्म होने से पहले मिली बड़ी खुशखबरी! सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट
1 दिसंबर को कई शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक, जानें किस वजह से बैंकिंग सेवाओं पर लगेगा ब्रेक