विश्वकप टीम से ड्रॉप हुए गिल तो भड़के युवराज के पिता योगराज, कपिल देव को भी घसीटा

विश्वकप टीम से ड्रॉप हुए गिल तो भड़के युवराज के पिता योगराज, कपिल देव को भी घसीटा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने शुभमन गिल के टी20 विश्व कप स्क्वॉड से बाहर होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता अपने उपकप्तान का समर्थन नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान योगराज ने पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का भी जिक्र किया।

गिल के ड्रॉप होने पर भड़के योगराज

रवि बिष्ट के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, ‘शुभमन गिल उपकप्तान हैं। क्या वजह है उन्हें टीम से बाहर करने की? क्या 4-5 पारियों में उनका बल्ला नहीं चला तो उन्हें ड्रॉप कर दिया गया? भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 100 मौकों में से सिर्फ 10 बार ही अच्छा प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन तब भी वो खेले। आपको पहले से ही बता है क्या वजह रही होगी। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कुछ साल पहले आया। अगर वो चार पारियों में नहीं चला तो क्या आप उसे भी ड्रॉप कर देंगे?’

योगराज ने किया कपिल देव का जिक्र

इस दौरान योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘चलिए मैं आपको महान कपिल देव का उदाहरण देता हूं। जब हम पाकिस्तान के दौरे पर गए थे, उस वक्त बिशन सिंह बेदी कप्तान थे। लगातार गेंद और बल्ले से खराब प्रदर्शन के बावजूद कपिल देव को मौके मिले। बिशन सिंह बेदी उन्हें अगले इंग्लैंड दौरे पर भी लेकर गए।’

टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं हैं गिल

उल्लेखनीय है कि इस साल सात फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस टीम में शुभमन गिल शामिल नहीं हैं। माना जा रहा है कि उनका टी20 प्रारूप में हालिया प्रदर्शन उनके लिए मुसीबत बन गया। एशिया कप के दौरान टीम में वापसी के बाद से उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 291 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 137.26 रहा है, जिसमें एक भी अर्धशतक या शतक शामिल नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में भी गिल का बल्ला खामोश रहा और उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए, जिससे उनके चयन पर दबाव और बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *